Surya Dev Mantra

सूर्येदेव की पूजा बना देगी अजय और बलवान | Surya Dev Mantra

पहले जानते हैं की सूर्ये देव की पूजा करने से क्या लाभ प्राप्त होते हैं : Surya Dev Mantra

मन जाता है की सरकारी नौकरी लगने के पीछे सूर्ये देव का बोहोत बड़ा आशीर्वाद होता है, जो साधक नियम से सूर्ये देव की पूजा करते हैं उन पर सूर्ये देव की अत्यधिक कृपा हो जाती है.

सूर्ये देव सिर्फ सरकारी नौकरी ही नहीं बल्कि व्यापार में भी अपने भक्त को अत्यंत शीघ्र यश और धन की प्राप्ति करते हैं .

सूर्ये देव आपको बुद्धि का आशीर्वाद भी देते हैं क्योंकी बिना बुद्धि के बल और सफलता को नियंत्रित करना असंभव है |

सूर्ये देव आपको पुराने कष्टों से निवारण दिलाते हैं, लम्बे समाये से विलम्भित मामलो का फैसला आपके हक़ में करते हैं.

आईये जानते हैं जिनकी कुंडली में सूर्ये कमज़ोर है या जिन्हे जीवन में कोई भी कष्ट है. उसे दूर करने के

सटीक उपाए, अर्घ्य देने के कुछ सरल, घरेलु नियम हैं:

सुबह जल्दी उठ कर स्नान करे लें.

एक ताम्बे का कलश लें.

उसमे लगभग ऊपर तह जल भर ले , इतना भी न भरें की जल बहार छलकने लगे.

इसके बाद उस जल में लाल रोली, कुछ लाल फूल, लाल मिर्च और अक्षत (चुटकी भर कच्चे चावल ) मिला लें.

और उगते हुए सूर्य देव को अर्पित करें.

साथ ही सूर्ये देव के मन्त्र का जाप करें.

Surya Dev Mantra | सूर्य देव को जल चढ़ाते समय इन मंत्रों का जाप किया जा सकता है:

मन्त्र हैं :

मना जाता हैं की सूर्ये देव की पूजा से हमारे कष्टों का निवारण अति शीघ्र होता हैं क्योकि शाश्त्रो में सूर्ये देव को सभी ग्रहो का राजा मन जाता हैं. इसलिए सुबह सूर्ये देव की पूजा करने से हम सभी ग्रेहो का आशीर्वाद भी पा लेते हैं. ज्योतिष शाश्त्र के अनुसार सूर्ये देव को ऊपर दी गयी विधि के अनुसार पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है, आत्मविश्वास प्रगतिशील होता है, मन साफ होता है और तन ऊर्जावान होता है |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *