5 डाकघर बचत योजनाएं | 5 Best Post Office Scheme
Post Office Scheme
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट : post office scheme
ये उनके लिए बेहतरीन स्कीम post office scheme है जो समये-समये पर छोटी रकम जमा करते रहते हैं और जब ज़रुरत पड़े तो आसानी से निकल सकें।
यह खता कुल 500 रूपये से शुरू करा जा सकता है।
इस खाते में आप अपनी जमा राशि पर सालाना 4 % का ब्याज कमा सकते हैं, ध्यान रखें ब्याज दरें समय-समये पर बदल भी सकती हैं।
इस स्कीम post office scheme में आपके अनुरोध पर आपको ATM कार्ड और चैक बुक की सुविधा भी प्राप्त हो सकती है।
किसान विकास पत्र (KVP) :
किसान विकास पत्र, आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से खरीद सकते हैं।
किसान विकास पत्र में आपको 7 .5 % का सालाना कम्पाउंडेड ब्याज प्राप्त होता है , फिर भी KVP खरीदने से पहले वर्तमान ब्याज दर पूछ लें।
इस स्कीम post office scheme में जमा राशि 115 महीनो में दोगुनी हो जाती है।
आप इसको कुल 1000 रूपये जमा करा कर खरीद सकते हैं, हलाकि इस में पैसा जमा करने की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है, हलाकि अपने नज़दीकी डाक घर से एक बार ताज़ा जानकारी ले लें।
किसान विकास पत्र में आपको टैक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलती है, न तो मूल निवेशित राशि पर और न ही उस पर आने वाले ब्याज पर।
ये स्कीम ग्रामीण छेत्रो में ज़्यादा लोकप्रिय है जहा दूसरी स्कीम्स उपलब्ध नहीं हैं।
हालांकि आप बचत के लिए इस स्कीम का फायदा शहर में भी उठा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट ( RD – रेकरिंग डिपाजिट) | Monthly post office scheme
इस खाते में आपको हर महीने एक रकम जमा करनी अनिवार्य होती है, यह खता आपको अनुशाषित रखता है।
कम से कम आपको हर महीने 100 रूपये इस खाते में जमा करने ही होते है।
इस खाते की अवधी 5 साल होती है।
इस खाते में आपको 6.7 % का सालाना क्वाटर्ली कम्पाउंडेड ब्याज मिलता है।
और एक साल तक समय से पैसा जमा करते रहें, तो आपको इस खाते में लोन की सुविधा भी मिलती है।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) :
यह सरकार द्वारा की गयी शानदार पहल हमारी नन्ही बेटियों के उज्वल भविष्ये और आर्थिक सुरक्षा के लिए।
आप कम से कम 250 रूपये से इस स्कीम की शुरुवात कर सकते हैं और सालाना 1.5 लाख रूपये तक की अधिकतम राशि जमा कर सकते हैं।
यह स्कीम 10 साल से कम आईयू की बच्चियों के लिए ही है।
इस स्कीम में आपको सालाना 8 .2 % का क्प्म्पाउंडेड ब्याज मिलता है।
इस स्कीम में आपको ब्याज पर टैक्स में छूट मिलती है।
इस स्कीम में जमा राशि पर आपको इनकम टैक्स पर भी छूट मिलती है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC):
इस स्कीम को आप कुल 1000 रूपये से शुरू कर सकते हैं।
इस स्कीम में कोई अधिकतम लिमिट नहीं है।
इस स्कीम की अवधी 5 साल होती है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में आप को स्कीम के पूरा होने पर 7.7 % का सालाना कम्पाउंडेड ब्याज मिलता है।
कुछ पेनल्टी दे कर आप इस स्कीम से समये से पहले भी बहार आ सकते हैं।
इस स्कीम में आपको इनकम टैक्स पर भी छूट का लाभ मिलता है।
ओपन सोर्स रिसर्च के अनुसार, ऊपर दी गयी जानकारी सही है, हालाँकि, कोई भी स्कीम लेने से पहले आप अपने नज़दीकी डाकघर या किसी प्रशिक्षित आर्थिक एडवाइजर से सलाह ज़रूर लें। हम ऊपर दिए गए किसी भी प्रोडक्ट, सर्विस या स्कीम (post office scheme) या प्लान को खरीदने के लिए किसी को प्रोत्साहित नहीं करते। यह लेख सिर्फ ज्ञान और एजुकेशनल उद्देश्ये के लिए है। कृपया अपने विवेक से काम लें।